Uncategorizedअपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

“जंगल साफ़ चारो तरफ मैदान” कवर्धा : वन विभाग जागो,कृषिभूमि के नाम पर 10 एकड़ जमीन को अतिग्रहण कर,खेत जोताई जारी,विभाग के जानकारी में हो रहा अतिक्रमण,

वनों की कटाई से पर्यावरण खतरे में ,विभाग की लापरवाही से जंगल साफ़ चारो तरफ मैदान

अतिक्रमण का सिलसिला जारी

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित मोहम्मद अकबर वन मंत्री के जिले में अधिकारी राज वनों की लगातार को रही कटाई और कृषि भूमि बनाकर अतिक्रमण कर रहे है, छत्तीसगढ़ राज्य के कवर्धा जिले के धर्म नगरी और मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूरी पर आक्सिजन जोन बनाया गया है जो आज की स्तिथि पर पूरा नष्ट कर समतलीकरण कर दिया गया है शासन प्रशासन के द्वारा लाखो रुपए खर्च कर आक्सीजन जोन का निर्माण किया गया था ताकि लोगो को आक्सिजन की कमी न हो और देखने में भी अतिसुन्दर चारो तरफ हरियाली दिखाई दे रहा था आज सिर्फ और सिर्फ खाली जमीन दिखाई दे रही हैं

अतिक्रमण का मामला, वन परिक्षेत्र कवर्धा ज8जिला का बीट सरोदा सरोवर कक्ष क्रमांक 109 सर्किल सरोदा में पिछले कुछकई दिनों से लगभग 10 एकड़ भूमि पर कुछ लोगो द्वारा कृषि भूमि बनाने के नाम परअवैध अतिग्रहण कर खेत बनाने में लगे हुए हैं जिसमे कई क़ीमती वृक्ष को काटा गया है ,इस मामला की सम्पूर्ण जानकारी सम्बंधित वन परिक्षेत्र अधिकारी को भी है फिर भी कोई कार्यवाही क्यो नही हो रही है ? जबकि कवर्धा से कुछ ही दूर सड़क किनारे पर ही है लेकिन जवाब देही नही समझ रहे अधिकारी,वनों की सुरक्षा व्यवस्था में नाकाम नजर आ रहे हैं क्यो, ऐसे नजरअंदाज करने वाले अधिकारियों के ऊपर विशेष जाँच पड़ताल करनी चाहिए और दंडात्मक कड़ी कार्यवाही करना चाहिए ताकि कोई दुबारा वनों में अवैध कब्जा न कर सके।

अवैध कृषि भूमि बनाने की तैयारी जोरों पर, मुखदर्शक बना विभाग ?

पंडरिया ब्लॉक का मामलापर्यावरण खतरे में वनों की लगातार कटाई और अतिग्रहण का मामला लगातार बढ़ रही है और वन कर्मचारी और अधिकारी देख कर अनदेखा कर रहे हैं हॉल ही में पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पोलमी के चेक पोस्ट नाका से लगा हुआ जंगल से सैगोन साल बीज जैसे इमारती हरी भरी पेड़ो की अवैध कटाई किया गया था,और शिकायत भी हुआ था जिसमे 50 से 60 नग बहुमूल्य पेड़ की कटाई कर जला दिया गया था ताकि बचा हुआ ठुठ स्पस्ट न दिखे ।

दोषियों पर कार्यवाही क्यो नही –कार्यवाही के नाम पर सिर्फ छोट कर्मचारी को हटाया गया था जबकि जिम्मेदार वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर की मिलीभगत से पेड़ो की कटाई किया गया था लेकिन डिप्टी रेंजर के ऊपर कोई कार्यवाही नही किया गया था इससे साफ नजर आता है कि इस योजनाबद्ध तरीके से किये गए वनों की अवैध कटाई कर ठूठ को जला दिया गया था जिसमे आलाकमान का मार्गदर्शन भी राहा होगा,डिप्टी रेंजर को बचाया क्यो ?

पंडरिया ब्लाक के ग्राम पोलमी चेक पोस्ट नाका के पास अवैध जंगलों की कटाई कर ठुठ को जला दिया गया

Related Articles

Back to top button