धारदार चाकू से वार कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
धारदार चाकू से वार कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

तहलका न्यूज़ दुर्ग// शहर मे आए दिन मारपीट गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी धमकी लोगो को मिलती रहती है, तो पुलिस प्रशासन आरोपियों पर लगातार करवाही कर जेल के रास्ते भेज रही है, फिर भी असामाजिक लोग सुधारने का नाम नही ले रहे है, वही एक आरोपी द्वारा धारदार चाकू से वार कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी यशवंत चंद्राकर पर पूर्व में भी आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज था।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी रिंकू यादव 19 साल निवासी वार्ड नंबर 9 गोवर्धन चौक बैगा पारा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी यशवंत चंद्राकर के द्वारा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर उस पर धारदार वस्तु से वार किया गया था। कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी यशवंत चंद्राकर पिता चंद्र प्रकाश चंद्राकर, 24 साल ,निवासी शीतला मंदिर के पीछे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया। उसके बाद उसे गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के पास से धारदार चाकू भी बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक योगेश चंद्राकर, आरक्षक उत्कर्ष सिंह ,पृथ्वीराज तोमर, किशोर भगत एवं केशव कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही