छत्तीसगढ़ स्पेशलबिलासपुर जिला

बदमाशो को चाकू बेचने वाला गिरफ्तार,शॉप के बहाने करता था धंधा, कई प्रकार की डिजाइनर चाकू बरामद

बिलासपुर:  फ्लिपकार्ट से चाकू मंगाकर बदमाशों को बेचने वाला एक व्यापारी गिरफ्तार।  व्यापारी के पास से 31 डिजाइनर चाकू बरामद किए गए हैं।  गिफ्ट दुकान के बहाने चाकू बेचने का  धंधा  कर रहा था। लगातार चाकूबाजी की घटना सामने आने के बाद, पुलिस की टीम ने   कार्रवाई की है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।कुछ महीनों से शहर में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसे देखते हुए SSP पारुल माथुर ने सभी थाना प्रभारियों को जानकारी जुटाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) भी इनकी तलाश में थी। टीम ने जानकारी जुटाई, तो पता चला कि सिटी कोतवाली क्षेत्र के कश्यप कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार वाधवानी (35) फ्लिपकार्ट से लगातार चाकू मंगा रहा था।

गिफ्ट कार्नर और बेल्ट की दुकान है

पुलिस ने प्रदीप वाधवानी की जानकारी जुटाई, तब पता चला कि वह विनोबा नगर में स्टाइल बेल्ट और गिफ्ट कार्नर के नाम से दुकान चलाता है। पुलिस ने पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ऑनलाइन चाकू मंगाकर शहर के बदमाश और नशेड़ी युवकों को बेचता था। वह 700 से 1000 रुपए में युवकों को डिजाइनर व बटनदार चाकू उपलब्ध कराता था। पुलिस ने उसके पास से 31 डिजाइनर और बटनदार चाकू भी बरामद किया है।

दूसरे धंधो मे भी जुटा  रहा था जानकारी
SSP पारुल माथुर ने बताया कि शहर में इस तरह से ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके लिए पुलिस की टीम ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से संपर्क कर चाकू का आर्डर करने वालों की जानकारी मांगी है। उन्होंने बताया कि शहर में इस तरह से अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

 बीते पांच माह में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ी है। पुलिस का कहना है कि छोटे-छोटे मामूली विवाद में भी नशेड़ी और बदमाश किस्म के नाबालिग चाकू मार रहे हैं। स्थिति यह है कि पिछले पांच माह के भीतर ही 100 से अधिक चाकूबाजी की घटनाएं हो चुकी है। यही वजह है कि पुलिस अब चाकू बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button