अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज: तहसीलदार व एसडीओ समेत 9 घरों के ताले टूटे
नगर के राजस्व कॉलोनी में सोमवार की दरम्यानी रात 9 घरों के ताले टूटे। ताला तोड़कर घरों में घुसे अज्ञात चोर लाखों रुपए कैश व गहने चोरी कर फरार हो गए हैं। खास बात यह है कि जिन घरों के ताले टूटे हैं, उनमें अधिकांश राजस्व विभाग के हैं।
नगर में ऐसे सुरक्षित काॅलोनी में चोरी के बाद नगर में दहशत का माहौल बन गया है। एक ही काॅलोनी व अधिकारियों के घरों के ताले टूटने से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अज्ञात चोरों ने घरों से सिर्फ कैश और गहने चुराए हैं। काॅलोनी निवासी सतीश जायसवाल, पंचराम श्याम, अमृत लाल उरैया, कमल देवांगन (राजस्व), राजसूर्य चंदेल (बिजली कंपनी), श्यामा बाई (एसडीएम कार्यालय के भृत्य), अनुमेहा राकेश के घरों में चोरी हुई है।
सबसे ज्यादा दो लाख कीमती गहनों की चोरी श्यामा बाई के मकान से होना बताया जा रहा है। वहीं आरईएस के एसडीओ श्री उरैया के घर चांदी की अंगूठी व नकदी मिलाकर करीब 50 हजार, बिजली कंपनी के श्री चंदेल के घर मे करीब 60 हजार रुपए के गहने व नकदी की चोरी हुई है। सभी घरों से कैश और गहने की ही चोरी हुई है।