छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर-चाम्पा जिला
:म्मान: कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को बी- प्रमाण पत्र दिया

सरकारी क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती (सकरेली ब) में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना बी-प्रमाणपत्र व कॉलेज में पिछले शैक्षणिक सत्र में साहित्यिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. एके चतुर्वेदी, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. यूएन कुर्रे, डॉ. शकुंतला राज, प्रो. पी सिदार, प्रो हेमपुष्पा चन्द्रा, कार्यक्रम अधिकारी प्रो सोमेश घितोड़े, प्रो. रीतू पटेल बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कॉलेज के स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।