अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
वन मंत्री का करीबी,पूर्व जनपद अध्यक्ष का बेटा जुबीखान घर घुसकर महिला से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी दी, जुबिखानऔर दो सहयोगी जेल के सलाखों पर।

महिला के साथ हुई छेड़छाड़ एट्रोसिटी एक्ट के साथ जुबिखान के साथ दो आरोपी को रिमांड पर भेजा गया जेल ।
कवर्धा बोड़ला। बोड़ला जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छपरी का मामला सामने आया भोरमदेव में बने हेली पेट स्थान पर लगे मेला स्थल पर दुकान पर गाली गलौज और मारमीट का मामला दर्ज आरोपी के ऊपर लगा गंभीर धारा 294(गाली गलौच)323 (मारपीट),506 (जान से मारने की धमकी),452 (घर घुस कर)354 (महिला के साथ छेड़छाड़) stsc सिटी एक्ट 34 जुबी खान के साथ दो अन्य आरोपी के साथ गया जेल में ।
मामला थाना राजा नवागांव क्षेत्र का
घटना दिनांक 12 अगस्त दोपहर 1 बजे ।



