कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल

पौधारोपण: स्कूल परिसर में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने रोपे पौधे, सुरक्षा घेरा भी लगाया|

ग्राम ने उरगांव स्थित प्राथमिक स्कूल परिसर में शनिवार को शिक्षकों ने बच्चों और मां महामाया युवा मंडल के साथ मिलकर पौधरोपण किया। स्कूल परिसर में 30 अशोक, 10 गुलमोहर, 5 कदम, 2 रामफल समेत 47 पौधे लगाए हैं।

रोपे गए पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड लगाया है। पौधरोपण कार्यक्रम में प्रधान पाठक रोशन साहू, शिक्षक प्रीतम राम, युवा मंडल के सदस्य ईश्वर रजक, जितेंद्र, स्वारथ, मिरिज, लोकनाथ, राकेश, रोहित, नंद, रघुवीर, निखिल, मंजू, जगमोहन, घनश्याम, रामनारायण व स्कूली बच्चे शामिल रहे।

शनिवार को बैगलेस डे होने पर बच्चों को योग, व्यायाम और खेल के माध्यम से इन-आउट की जानकारी, वर्णमाला को जोड़कर शब्द निर्माण जैसे सामूहिक गतिविधि कराई गई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सदस्य दीनबंधु चन्द्राकर, सरपंच कल्याणी मानिक चन्द्राकर व सचिव नारायण निर्मलकर ने भी पौधरोपण किया।

Related Articles

Back to top button