कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल

गुहार: जून में मिली थी लाश,गाँव के ही तीन लोगो पर परिवार वालो ने लगाया आरोप|

पखांजूर इलाके के पीवी 30 योगेंद्र नगर में जून माह में संदिग्ध अवस्था में मिली ग्रामीण की लाश के मामले में उसकी पत्नी व बच्चों ने गांव के तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। जिन्होने विवाद के बाद तीन दिन में हत्या करने की धमकी दी थी।

इसकी शिकायत लेकर मृतक परिवार के साथ ग्राम प्रमुख व बड़ी संख्या में ग्रामीण सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचे। परिजनों का आरोप है उन्होंने इसकी शिकायत पखांजूर पुलिस में भी की थी लेकिन पुलिस मामले में गंभीरता से जांच नहीं कर रही है। उनके परिवार को भी खतरा बना हुआ है। मृतक कृष्ण सरकार की पत्नी संख्या सरकार रोते बिलखते पुत्र केशव सरकार व नित्यानंद सरकार के अलावा पीवी 30 योगेंद्र नगर के ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय पहुंची। पत्नी व बच्चों ने बताया कृष्ण सरकार की 25 जून की शाम बत्तख को लेकर गांव के विपुल डाकुआ, सुकुमार मंडल तथा दीपक मंडल के साथ मामूली विवाद हुआ था।

तीनों ने उनके सामने ही कृष्ण सरकार की तीन दिन के अंदर हत्या करने की धमकी दी थी। घटना के दिन बाद 28 जून को खेत में काम करने गया कृष्ण सरकार अचानक गायब हो गया। परिजनों ने उसकी तलाश की तो वह नहीं मिला। जहां परिजनों ने उसे तलाश किया था उसी जगह पर शाम को ग्रामीण की लाश पड़ी हुई थी। देखने से प्रतीत हो रहा था कि खेत के मेढ़ में किसी ने उसकी लाश को रख दिया है। मामला संदिग्ध होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस मर्ग कायम कर लाश का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट का पुलिस इंतजार कर रही है। वहीं मृतक के परिजनों व ग्रामीणों का आरेाप है लाश में कई जगह चोट के निशान थे। सिर में किसी भारी चीज से मारने के अलावा पैर व अन्य जगह गंभीर चोटें हैं जिसमें गहरे जख्म भी है। जो घटना के पहले नहीं थे। हड्डी भी टूटी हुई थी। पुलिस इन सब निशान को भी अनदेखी कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार मामले को लेकर गांव में बैठक भी की गई थी। जिसमें से तीन संदिग्ध युवकों मे एक युवक की बैठक में आया जिसने धमकी देने की बात कबूल की लेकिन हत्या से इंकार कर दिया। ग्रामीणों ने मांग की है मामले में गंभीरता से जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत करने के बाद पुलिस कार्यालय पहुंच कर भी इसकी शिकायत की।

Related Articles

Back to top button