पेड़ कटाई के मामले में जांच करने पहुंची विभाग की टीम|
जिले के ग्राम परपोड़ा में अवैध पेड़ कटाई की शिकायत की गई थी। सरपंच व उपसरपंच पर आरोप लगे थे। जिस जगह पर पेड़ों की कटाई की गई थी वह वन विभाग की जमीन है। वन विभाग के एसडीओ के निर्देश पर बेरला के वनपाल लक्ष्मी नारायण सोने पेड़ कटाई की जांच के लिए गांव पहुंचे।
उन्होंने सरपंच संतोषी साहू, उपसरपंच डोमन साहू, जय लट्टी बाबा ग्रामीण विकास समिति के सदस्यों व ग्रामीणों को बुलाकर पूछताछ की। इस दौरान ग्रामीणों व समिति के सदस्यों ने बताया कि गौठान में पशुओं के छाया के लिए झोपड़ी बनाने पेड़ों की कटाई की गई थी।
वनपाल सोने ने गौठान का निरीक्षण किया। जहां झोपड़ी का निर्माण किया था। ग्रामीणों व सरपंच का बयान लेकर पंचनामा तैयार कर एसडीओ को रिपोर्ट भेजी। पंच बलदाऊ वर्मा, पूरन साहू ने बताया कि गौठान में करीब 300 मवेशी रहते हैं। ठंड के मौसम में मवेशियों को रखने की व्यवस्था नहीं होने पर पेड़ कटाई कर झोपड़ी बनाई गई थी।