Uncategorizedकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल

कवर्धा: रास्ता बंद, पाइप लाइन फूटी, एक हफ्ते बाद भी नहीं हुआ ठीक|

ये तस्वीर छीरपानी कॉलोनी कवर्धा में बीएसएनएल ऑफिस के सामने की है, जहां नए फिल्टर प्लांट के लिए बिछाई गई मेन पाइप लाइन फूट गई है। फूटे पाइप को सुधारने के बाद गड्‌ढे को पाटने के दौरान मलबा का ढेर लग गया है। स्थिति यह है कि पाइप लाइन में लीकेज अब तक नहीं सुधरी है। पिछले 7 दिन से इस रास्ते पर आवाजाही प्रभावित है। नगर पालिका सीएमओ नरेश कुमार वर्मा का कहना है कि दो पाइप को जोड़ने के लिए जो रबर बेल्ट लगाई गई है, वह खराब हो गई है। इस वजह से बार-बार लीकेज आ रहा है। पाइप को बदलने की नौबत आ गई है।

Related Articles

Back to top button