छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

बंगाल के बदमाश ने रायपुर में किया कांड: 7 साल के बच्चे के गले पर चलाया ब्लेड|

रायपुर में एक शख्स ने 7 साल के बच्चे के गले पर ब्लेड से वार कर दिया। जख्म गहरा होने की वजह से बच्चे के गले से खून फफककर निकल पड़ा। लहूलुहान हालत में बच्चा घर पहुंचा तो परिजन डर गए, हड़बड़ा कर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, फिलहाल बच्चे का इलाज जारी है।

यह वारदात रायपुर के संजय नगर झंडा चौक इलाके की बताई जा रही है। 7 साल का आदिल अशरफ अपने दोस्त से मिलने गया था। घरवालों ने बताया कि बच्चा अक्सर शाम के वक़्त साइकिल से घूमने निकल जाया करता था । तभी शेख कुर्बान नाम के युवक ने उसे पकड़ लिया अपने साथ ले जाने लगा शोर मचाने पर मारने की धमकी दी। जब बच्चा चिल्लाया तो उसने उसके गले पर हमला कर दिया लहूलुहान अशरफ को छोड़ शेष कुर्बान भाग गया।

बताया जा रहा है कि शेख कुर्बान मूलतः पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का रहने वाला है, पिछले कुछ वक्त से इसी इलाके में किराए के मकान पर रह रहा था। फिलहाल बदमाश फरार है पुलिस उसके क्राइम रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है। बच्चे पर हमले के बाद आपाधापी की स्थिति एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें भागता हुआ शेख कुर्बान दिख रहा है । पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

पहली वारदात नवा रायपुर के निमोरा गांव में हुई जहां एक नाबालिक भाई ने गेंती से अपने छोटे भाई की हत्या कर दी । 16 साल के नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया है । दूसरी घटना टिकरापारा इलाके की जहा एक नाबालिग पर ब्लेड से जानलेवा हमला हो गया। पुलिस के तमाम अभियानों के असर भी बदमाशों पर नहीं पड़ रहा है और लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है।

Related Articles

Back to top button