अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंप्रदेश

रोका छेका अभियान फेल: हाईवे पर बैठे मवेशियों और लोगो की लगातार हादसे में मौत,जिम्मेदार कौन?

मवेशियों के जमावड़ा -पुलिस थाना, नगर पंचायत, तहसील कार्यालय,बाजार चौक,हॉस्पिटल के पास

कवर्धा। बोड़ला छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की योजना जमीनी हकीकत फेल नजर आ रही है छत्तीसगढ़ राज्य सरकार लगातार योजनाओं को सफल बनाने में लगी हुई है लेकिन योजनाओं को सही तरीके से संचालित नही किया जा रहा है जिसके चलते भूपेश बघेल की फिल्म फ्लॉप हो गई।कवर्धा जिला के आस पास के हर सड़क पर मवेशियों के जमावड़ा लगा रहता है जिससे लगातार आए दिन दुर्घटना हो रही है स्थानीय प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है एक नजारा देखने को मिला है नगर पंचायत बोड़ला में रोका छेका अभियान फेल हो गया है। अब भी नेशनल हाईवे पर मवेशी झुंड में बैठे दिखाई पड़ रहे हैं। नेशनल हाईवे सड़क में लोगो का आना जाना काफी हद तक रहता है,स्थानीय पुलिस थाना के पास,नगर पंचायत, तहसील कार्यालय,हॉस्पिटल, बाजार के पास मवेशियों बीच सड़क पर बैठे रहे हैं फिर भी कोई सुध नहीं ले रहे हैं,पुलिस विभाग के कर्मचारी सिर्फ चेकिंग अभियान के बहाने वसूली करने में लगे हुए हैं। सड़क पर मवेशियों की मौत हो रही है। इसे लेकर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे है।
नेशनल हाईवे पर बैठे मवेशियों हादसे का शिकार हो रहे हैं
अभी तक नगर में गौठान नहीं बना है। रोका-छेका अभियान भी फेल साबित हो गया है। हाईवे पर बैठे मवेशियों से बाइक सवार,कार, और कई बड़ी गाड़िया भी दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। वहीं मवेशियों की भी मौत हो रही है। शासन प्रशासन आखिरकार कार्यवाही क्यो नही कर रही हैं ?

Related Articles

Back to top button