छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

ऑनलाइन ठगी: 6 राज्यों के ठग ऑनलाइन सिस्टम से जाने कितने लोगो को लूट रहे है |

रायपुर के आठ लोगों को रोज 6 राज्यों के ठग ऑनलाइन सिस्टम से लूट रहे हैं। पिछले एक साल में 2 हजार 383 लोगों के खातों से 4 करोड़ से ज्यादा उड़ा लिए। इस लिहाज से रोज औसतन 1 लाख नौ हजार रुपए यहां के ठगों की जेब में जा रहे हैं। हर राज्य के ठगों का फार्मूला और पैटर्न अलग-अलग, पर बातों के इतने पक्के कि रोज चार-पांच लोग उनके जाल में फंसकर अपने पैसे लुटा रहे हैं।

भास्कर ने ठगी के एक-एक केस की पड़ताल ली। ये पता लगाया कि किस राज्य के ठगों ने सबसे ज्यादा लोगों को शिकार बनाया और उनका फार्मूला क्या रहा। केस दर केस छानबीन से पता चला झारखंड और राजस्थान के गिरोह रायपुर को सबसे ज्यादा टारगेट कर रहे हैं।

गिरोह के सदस्य कभी फौजी तो कभी इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट बनकर कॉल करते हैं। पुलिस ने सभी 6 राज्यों के एक-एक गिरोह की पहचान कर ली है। दो दिन पहले दिल्ली में एक बड़े गैंग की तलाश में छापेमारी की गई। राजस्थान और झारखंड में भी साइबर सेल की टीम ने डेरा डाला है।

राजस्थान
राजस्थान भरतपुर और बुंदी के कई गांवों में ठग गिरोह सक्रिय है। यहां 5वीं-8वीं तक पढ़ने वाले युवक बाकायदा ट्रेनिंग लेकर लोगों के खाते में सेंध लगा रहे हैं। यहां के गिरोहबाज फौजी बनकर लोगों को फोन करते हैं। बाइक, कार की सौदाबाजी करते खाते हैक करते हैं।

झारखंड
जामताड़ा और देवघर के तीन दर्जन गांवों के ठग गिरोह रायपुर को लगातार टारगेट कर रहे हैं। यहां के ठग बैंक अधिकारी बनकर लोगों को कॉल करते हैं। वे एटीएम ब्लॉक करने से लेकर खाता बंद करने की चेतावनी देकर जाल में फंसाते हैं।

उत्तरप्रदेश
यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ के कई ठग गिरोह फर्जी कंपनी और कॉल सेंटर चला लोगों को ठग रहे है। बेरोजगार युवकों को कॉल सेंटर में बिठाकर लोगों को फोन करते हैं और खाते में सेंध लगाते हैं। इसके अलावा बीमा के डूबे पैसे देने का झांसा देकर भी ठगते है।

दिल्ली
नई दिल्ली के कई अपार्टमेंट और आउटर में ठगों का गैंग कमरे किराए पर लेकर वहां से फर्जी कॉल सेंटर चला रहे हैं। यहां रहने वाले नाइजीरियन भी ठगी कर रहे हैं। नाइजीरियन गिरोह सोशल मीडिया में महिलाओं से दोस्ती करते है। उनसे ठगी करते हैं।

हरियाणा
हरियाणा के मेवात समेत कई जिलों में सक्रिय ठग गिरोह अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने में माहिर हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल होने वाले सभी लोग हरियाणा के गैंग से ही जालसाजी के शिकार हुए हैं।

 

Related Articles

Back to top button