अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

FIR दर्ज करने में पुलिस ने की लापरवाही, इससे नाराज अधिवक्ताओं ने किया रोड जाम

तहलका न्यूज दुर्ग// खुर्सीपार थाना अंतर्गत सोमवार की रात को घर में घुसकर मारपीट किए जाने वाले मामले में पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज करने में लापरवाही बरतने से नाराज सैकड़ो अधिवक्ता मंगलवार की शाम को कोर्ट से बाहर निकल कर रोड पर चक्का जाम कर दिए। इससे लगभग 1 घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन सहित अन्य अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर आक्रोषित अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि आरोपी पक्ष पर धारा 452 समायोजित की जाएगी एवं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद सभी अधिवक्ता वापस न्यायालय गए।

सोमवार की रात लगभग 11:00 बजे  अधिवक्ता टी एल चौधरी के निवास जोन 2 खूर्सीपार हनुमान मंदिर के सामने  नारायण एवं उसके तीन-चार साथी घर में घुसे और गाली गलौज करते हुए टी एल चौधरी एवं उसके बेटे अभिषेक के साथ मारपीट की। इसके बाद घर के अन्य लोग जब एकत्र होने लगे तो आरोपी वहां से भाग निकले। इस लड़ाई में प्रार्थी एवं उसके बेटे को चोटे आई। प्रार्थी ने तुरंत 112 फोन लगाकर पुलिस को सूचना दी। अधिवक्ता टी एल चौधरी ने बताया कि उन्हें आज सुबह थाने में एफ आई आर दर्ज करने बुलाया गया था। पुलिस ने दूसरे पक्ष का एफ आई आर दर्ज कर लिया और उनके एफ आई आर दर्ज करने में आनाकानी की। पुलिस वालों ने कहा कि मारपीट घर के बाहर हुई है यह लिखकर देने के बाद ही एफआईआर दर्ज होगी। यह जानकारी मिलते ही शाम लगभग 4:30 बजे जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नीता जैन, सचिव रवि शंकर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो अधिवक्ता एकत्रित होकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान आवागमन बाधित हो गया। मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचकर स्थिति को संभाला। आश्वासन के बाद अधिवक्ता अपने काम पर लौटे।

Related Articles

Back to top button