पिता के मौत की मुनादी कराई: ग्रामीण घर पहुंचे, तो शव को देखकर ग्रामीणों को हुआ संदेह|
शराबी पिता की हरकतों तंग आकर बेटे ने गला घोटकर हत्या कर दी और सुबह हाेते ही वह अपनी मां के साथ कोटवार के घर पहुंचकर पिता की मौत होने की खबर देते हुए गांव में लकड़ी, छेना की मुनादी कराने की बात कही, इधर ग्रामीण की मौत की खबर मिलते ही गांव के लोग मातम में शामिल होने उसके घर पहुंचे तो मृतक के शरीर के चोट के निशान दिखा, ग्रामीणों को शंका हुई तो हत्या का खुलासा हुआ। भुईगांव निवासी जोहित मनहर (45 साल) शराबी था, वह आए दिन शराब पीकर घरवालों के साथ गाली गलौज कर मारपीट करता था।
इन्हीं हरकतों से घरवाले परेशान है। शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे जोहित मनहर फिर से शराब के नशे में घर आया और अपने बेटे साहिल मनहर (18 साल) के साथ गाली गलौज करने लगा। आए दिन पिता की इन हरकतों से परेशान होकर उसने अपने गमछे से जोहित मनहर का गला घोटकर हत्या दी और सुबह होने का इंतजार करने लगा। सुबह होते ही वह अपनी मां बंगला बाई के साथ गांव के कोटवार कुमार प्रसाद चौहान के घर पहुंचा और उसने बताया कि उसके पिता जोहित मनहर की शराब पीने से मौत हो गई है।
साथ ही उसने छेना, लकड़ी की व्यवस्था के लिए गांव में मुनादी करने की बात कही, इधर गांव में जोहिर मनहर की मौत की खबर आस पड़ोस के लोग मृतक के घर पहुंचे तो मृतक के शरीर पर चोट के निशान देखे तब उन्हें शंका हुई और मृतक के बेटे साहिल मनहर से पूछताछ की, तब उसने पिता की गला घोटकर हत्या करने की बात कबूल की।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और शव पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए सीएचसी भेजा। साथ ही आरोपी युवक साहिल मनहर के खिलाफ पिता की हत्या का अपराध कायम कर उसे गिरफ्तार किया है।
पामगढ़ थाना प्रभारी ओपी कुर्रे ने बताया कि मृतक आए दिन शराब पीकर घरवालों के साथ गाली गलौज कर मारपीट करता था। शुक्रवार की रात शराब के नशे में घर आने के बाद रोहित मनहर का बेटे साहिल से विवाद हुआ, गुस्से में आकर साहिल ने अपने गले में लटक रहे गमछे से रोहित का गला दबाकर हत्या कर दी और सुबह आरोपी अपनी मां के साथ कोटवार के घर आकर रोहित के ज्यादा शराब पी लेने कारण मौत होने की वजह बताकर अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे। प्रथम दृष्टया मामले में युवक को गिरफ्तार किया है।