कबीरधाम विशेषकवर्धाकवर्धा की खास ख़बरें

आखिर क्या मंशा है बोडला एस डी एम का…क्या मंत्री और कलेक्टर के आदेश का हो रहा उपेक्षा..जानिए पूरा मामला…

मंत्री अकबर और कलेक्टर के आदेश बोडला एस.डी.एम.के सामने अमान्य

कवर्धा -: छत्तीसगढ़ राज्य में चुनाव ज्यों-ज्यों नजदीक आते जा रहा है त्यों-त्यों मंत्री के आदेश का असर बेअसर अधिकारी के सामने होने लगा है! मंत्री मोहम्मद अकबर पत्रकारों को आवास निर्माण हेतु जमीन आबंटन करने आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है! मंत्री के आदेश का पालन पत्रकार त्वरित करते हुए कबीरधाम कलेक्टर एवं बोडला अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन कर कलेक्टर कबीरधाम के साथ मिटिंग में अतिआवश्यक निर्देश कबीरधाम कलेक्टर बोडला अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जल्द आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिया पर अब तक एस डी एम बोडला कोई भी गतिविधि नहीं किया है !और करने दिलचस्पी दिखा भी नहीं रहा है! बोडला अनुविभागीय अधिकारी के अनुसार मंत्री को खुद ही सब कार्य करना चाहिए बोडला अनुविभागीय अधिकारी के सुर चुनाव नजदीक आते ही बदल गया है इससे लगता है प्रशासन भी अब दबंग मंत्री को दबाने में लग गये है ?

Related Articles

Back to top button