छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर-चाम्पा जिला

मारपीट का मामला: मर्डर केस में गवाही देने का ,आरोप लगाते हुए दरवाजा तोड़कर की ,मारपीट|

छह माह पहले शिवरीनारायण मेला में हुई हत्या के मामले में पुलिस को गवाही देने की बात को लेकर शिवरीनारायण के दर्जन भर युवक गुरुवार की रात 12 बजे अधेड़ के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और लॉठी, बेल्ट, पत्थर से जमकर उसकी पिटाई कर दी। मामला नगर पंचायत शिवरीनारायण के वार्ड नंबर 9 का है। वार्ड नंबर 9 का रहने वाला दिलीप कुमार केंवट गुरुवार की रात वापस घर लौट रहा था।

तभी दीपक यादव, शिवा यादव, गोलू यादव, अरूण कर्ष, रौनक चौधरी, अंशु कश्यप, लालू साहू, बलराम केंवट, पिल्लू केंवट, साहिल विश्वकर्मा, लोकेश यादव रास्ते में मिले। देर रात दिलीप को रोका और मेला में हुए मर्डर में गवाही देेने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की। जैसे-तैसे वह भागकर वापस घर लौट आया, सभी युवक भी उसके उसके घर आ गए और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और मारपीट करने लगे।

Related Articles

Back to top button