पुलिस ने की कार्रवाई: स्विमिंग पूल से मोबाइल चोर गिरफ्तार|
शहर में बाजार गार्डन और अन्य भीड़ वाली जगहों पर मोबाइल चोरी की वारदात जारी है। इसी कड़ी में अप्पू गार्डन स्विमिंग पूल से मोबाइल चुराने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 6 मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस ने मामले में चोरी का मोबाइल खरीदने और मोबाइल का पासवर्ड खोलने वाले मोबाइल दुकान संचालक को भी गिरफ्तार किया है।
अप्पू गार्डन से मोबाइल चोरी मामले की साइबर सेल की मदद से जांच में जुटी पुलिस ने 15 ब्लॉक निवासी आरोपी शंकर दास पिता अमर दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथी भूपेंद्र साहू और सुशांत चतुर्वेदी के साथ मिलकर मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया।
उसने चोरी किए गए मोबाइल को नीरज साहू व गोपी चौहान को बेचना बताया। आरोपियों ने बताया कि बुधवारी बस्ती में मोबाइल दुकान चलाने वाले रोशन साहू चोरी किए गए मोबाइल के पासवर्ड को खोलता है। इस पर पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले तीन आरोपी, मोबाइल खरीदने वाले 2 लोगाें और चोरी के मोबाइल का पासवर्ड खोलने वाले मोबाइल दुकान संचालक सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।