छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

ट्रेन से शराब की तस्करी: नागपुर से लाकर दुर्ग में करते थे सप्लाई, 2लोगों को गिरफ्ता गिरफ्तार किया|

दुर्ग रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वो लोग नागपुर (महाराष्ट्र) से शराब लाकर दुर्ग में सप्लाई करते थे। इससे पहले भी वो लोग ट्रेन के माध्यम से शराब की तस्करी कर चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक जीआरपी के जवान मंगलवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन में गश्त पर थे। माल धक्का पानी टंकी के पास उन्हें एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखा। जब उसे रोककर पूछताछ करने की कोशिश की गई तो वह भागने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम स्वप्निल रामभाऊ भडगरे ( 32 ) निवासी सिद्धार्थ वार्ड वरोरा जिला- चंद्रपुर (महाराष्ट्र) बताया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 2 नग नीले रंग का कार्टून मिला। कार्टून के अंदर से 180 एमएल क्षमता वाले 382 नग अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली। जब्त की गई शराब की कीमत 84 हजार रुपए बताई जा रही है।

दुर्ग जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी काफी समय से शराब की तस्करी करता आ रहा है। वह नागपुर से आने वाली ट्रेन में अपने साथियों से शराब को रखवाता था और दुर्ग रेलवे स्टेशन में उतार लेता था। इसके बाद उसे दुर्ग में अपने साथियों के माध्यम से अलग-अलग जगह सप्लाई करवा देता था।

जीआरपी को शराब तस्करी की सूचना मुखबिर से मिली थी। मुखबिर के बताने पर ही जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार किया। इस गैरकानूनी कार्य में और भी लोगों के शामिल होने की बात बताई जा रही है। जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है

Related Articles

Back to top button