छत्तीसगढ़ स्पेशलधमतरी जिला
सड़क हादसा: अंडे से भरा ट्रक:पेड़ से टकराया ओवर टेक करते समय हादसा |
धमतरी से बिरगुड़ी बेलरगांव से जोड़ने वाली सड़क पर पेड़ से अंडे से भरा ट्रक टकराया गया। यह हादसा ओवरटेक करते हुए हुआ। यह घटना टांगापानी पहुंच मार्ग पर हुई है। ओवरटेक करते हुए गाड़ी पेड़ से टकराई। रात के 4 से 5 बजे यह हादसा हुआ।
ग्रामीणों और आसपास में उपस्थित लोगों ने बताया कि गाड़ी रायपुर से अंडा भरकर केशकाल जा रही थी। गाड़ी ओवरटेक कर रही थी। सड़क के साइड में नलजल कनेक्शन के लिए खोदे गए गड्ढों को सही तरीके से नहीं पाटे जाने से गाड़ी के पहिए धंस गए। गाड़ी ओवरटेक के कारण गाड़ी सीधे पेड़ से जा टकराई।