राजनांदगांव जिला

सावधानी जरुरी:बारिश के बीच पुराने पुल पर जानलेवा मस्ती, कोई घूमने निकला है तो कोई यहां अपनी गाड़ी धो रहा

लगातार बारिश के बाद शिवनाथ नदी पूरे उफान पर है। मोहारा स्थित शिवनाथ नदी का छोटा पुल डूबा हुआ है। सावधानी बरतते हुए छोटे पुल के सामने बैरिकेड्स लगाए गए हैं। बावजूद आम लोग डूबे हुए पुल से पैदल चल रहे, कुछ साइकिल तो कई लोग दोपहिया वाहनों को लेकर यहां से गुजर रहे।

कई वाहन चालक तो इसी पुल के ऊपर गाड़ियों की धुलाई करते हुए दिखाई दिए। इस सीजन में सबसे ज्यादा बारिश मानपुर में 722.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जबकि सबसे कम बारिश खैरागढ़ में 412.9 मिमी ही हो पाई है।मोंगरा बैराज में वर्तमान में 62.65 प्रतिशत पानी भरा हुआ है। हाल ही में यहां से चार हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया गया है। वहीं सूखानाला

बैराज में 75.79, घुमरिया बैराज में 84.64 और खातूटोला बैराज में 55.18 फीसदी पानी भरा है। मोंगरा बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है इसलिए शिवनाथ का जल स्तर बढ़ा हुआ है। जिले में अब तक 553 मिमी बारिश हो चुकी है। एक जून से अब तक हुई बारिश पिछले 10 वर्षों की औसत वर्षा से अधिक है। पिछले 10 वर्ष में 379 मिमी बारिश दर्ज की गई है

Related Articles

Back to top button