आईपीएल सट्टा खिलवाते धमधा के तीन युवक चढ़े धमधा पुलिस के हत्थे

दुर्ग| थाना धमधा पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि फय्याज मो. नकवी, खिलेश कुमार ढीमर एवं भास्कर ताम्रकार नाम के व्यक्ति आन लाईन आईपीएल सट्टा एवं कागज में सट्टा पट्टी विभिन्न अंको का लिख कर रूपये पैसो की हार जीत की बाजी लगाकर आम लोगो को जुआ खेला रहे हैं। सूचना पर प्रभात कुमार ( आईपीएस) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धमधा निरीक्षक सोमेश सिंह बघेल के नेतृत्व में अभियान कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया एवं मुखबिर की सूचना पर जाकर रेड कार्यवाही कर आईपीएल सट्टा खिलाने वाले 03 सटोरियों को पकड़कर धारा 6, 7 छ ग.जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई। जिससे इलाके में सटोरियों एवं सट्टा खेलने वालो में हड़कम्प मचा हुआ है। सट्टा खिलाने वाले 3 आरोपी के पास से 29हजार और 3 मोबाइल जप्त किया गया।
इस विशेष अभियान में थाना धमधा के सउनि तानसिंह सोनवानी, आर. प्रशांत साहू एवं आर. अमित वर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।