राजधानी में फिर हुक्का बार शुरू, कार्रवाई के दौरान 2 की हुई गिरफ्तारी

राजधानी के रेस्टोरेंट-कैफों में एक बार फिर से हुक्का रखा जा रहा है। जिन कैफों में हुक्का पिलाया जा रहा था वहां के संचालक फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि माना कैंप के पास धरमपुरा में स्थित महफिल रेस्टोरेंट में अवैध रूप से लोगों को शराब के साथ ही युवाओं को हुक्का पिलाया जा रहा है।
टीम ने तत्काल रेस्टोरेंट में छापा मारा। कार्यवाही के दौरान रेस्टोरेंट के 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो लोगों को शराब परोस रहे थे। रेखराज साहू एवं संजय साहू ने बताया कि वे रेस्टोरेंट में काम करते हैं, मालिक कोई और है। पुलिस ने इस रेस्टोरेंट से 7 बोतल अंग्रेजी शराब, 7 बीयर, 3 हुक्का पार्ट, पाइप, 7 पैकेट हुक्का फ्लेवर और 1 हीटर जब्त किया है।
महफिल रेस्टोरेंट का संचालक निखिल रघुवंशी फिलहाल फरार है। इसके साथ ही संयुक्त टीम ने टेमरी में स्थित कैफे टीटू रेस्टोरेंट में भी छापा मारा। वहां भी अवैध रूप से शराब और हुक्का परोसा जा रहा था। पुलिस ने रेस्टोरेंट से केलेन्द्र यादव एवं सौरभ गुरूवेकर को गिरफ्तार कर लिया है।
कैफे टीटू रेस्टोरेंट का संचालक अभिषेक मोटवानी भी फरार है। पुलिस अफसरों का दावा है कि शहर में लगातार ढाबा, होटल, रेस्टोरेंट एवं कैफों की जांच की जा रही है। लोगों को रेस्टोेरेंट में शराब और कैफों में चोरी छिपे हुक्का पिलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।