छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

अभिव्यक्ति कार्यक्रम:अनजान नंबर से कॉल, मैसेज आने पर पुलिस को सूचना दें छात्राएं

महिलाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए पुलिस अभियान चला रही है। अभियान के तहत कचहरी पारा कवर्धा स्थित नवीन गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को अभिव्यक्ति कार्यक्रम हुआ, जहां छात्राओं ने एएसपी मनीषा ठाकुर से कई रोचक और जरूरी सवाल भी पूछे।

एक छात्रा ने पूछा कि अनजान नंबर से कॉल और मैसेज आते हैं, इससे कैसे बचाव करें? इस पर एएसपी मनीषा ने बताया कि किसी भी अपरिचित के साथ कोई बात साझा न करें। अगर मैसेज आ रहे हैं, उस नंबर को ब्लॉक कर दें। यदि फिर भी बार-बार कॉल या मैसेज आ रहें, तो पुलिस को बताएं।

पुलिस सर्विलांस के जरिए आरोपी को ट्रेस करेगी और कार्रवाई होगी। एक अन्य छात्रा ने बताया कि इनाम जीतने जैसे कई मैसेज आते हैं। इसमें कई बार हम फंस जाते हैं, तो बचाव के लिए क्या करें? इस पर बताया कि किसी भी लालच में न आएं। अगर कहीं गलती से फंस जाएं, तो तत्काल पुलिस को बताएं।

सुरक्षा को लेकर किया जागरूक

एएसपी मनीषा ठाकुर ने छात्राओं को महिला सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। साथ ही अभिव्यक्ति एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अभिव्यक्ति एप अन्य मोबाइल एप से अलग क्यों है और इससे महिलाओं व बालिकाओं को कौन-कौन सी सुरक्षा संबंधी सुविधाएं मिलती है, इसकी जानकारी दी। छात्राओं के मोबाइल में अभिव्यक्ति एप डाउनलोड करने अपील की।

ट्रैफिक नियमों की भी दी जानकारी
कार्यक्रम में महिला सेल प्रभारी विजया कैवर्त्य ने छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। बताया कि सड़क पर हमेशा बाईं ओर चलें, सड़क को पार करते समय दाहिने- बाएं देखकर जब आप संतुष्ट हो कि दोनों ओर से कोई वाहन नहीं आ रहा है, तभी सड़क पार करें। छोटे बच्चे वाहनों का इस्तेमाल न करें और बड़ों को वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की समझाइश देने कहा।

स्कूल में सुरक्षा और समाधान पेटी लगाई
उपस्थित महिला पुलिसकर्मियों ने स्कूल में सुरक्षा व समाधान पेटी लगाया है। बताया कि अगर छात्राएं अपनी किसी भी तरह की समस्या, जो वह थाना आकर न मोबाइल के माध्यम से बता पाएं, तो अपनी शिकायत कागज पर लिखकर पेटी में डाल दें। सप्ताह में 1 दिन महिला सेल की टीम पेटी में आए सुझाव व शिकायतों पर तत्काल निराकरण करेगी।

Related Articles

Back to top button