छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिलासियासत

बीजेपी विधायक चर्चा में, कहा – भांग और गांजा लेने वाले कभी अपराध नहीं करते

बिलासपुर। मस्तूरी विधायक व प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा है कि सरकार को चाहिए कि वह शराब की जगह गांजा और भांग के नशे को प्रमोट करे। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कबीर चबूतरा स्थित छेरछेरा रिसॉर्ट में रखे गए जश्न-ए-जायका कार्यक्रम में भाग लेने शनिवार को पहुंचे डॉ. बांधी ने मीडिया से बात करते हुए यह बात कही।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शराब के चलते हत्या, बलात्कार, चोरी, डकैती और लड़ाई झगड़े के केस होते हैं, जबकि गांजा-भांग पीने वाले ऐसा नहीं करते। डॉ. बांधी ने कहा कि शराबबंदी के लिए अभी जो समिति बनी है उसे चाहिए कि वह शराब बंद कर गांजा और भांग के नशे को बढ़ावा देने की सिफारिश करे।

 

Related Articles

Back to top button