छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
टीएस सिंहदेव की जगह रविंद्र चौबे को बनाया गया पंचायत मंत्री

रायपुर। आखिरकार टीएस सिंहदेव के पंचायत मंत्री के पत्र को लेकर मची हलचल के बीच सरकार ने उनका इस्तीफा करते हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को पंचायत विभाग सौंप दिया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल की अनुमति के पश्चात कृषि मंत्री रविंद्र चौबे अब अपने विभागों के साथ ग्रामीण एवं पंचायत विभाग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. बता दें कि बीते दिनों मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा दे दिया था