छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिलावायरल न्यूज़

छत्तीसगढ़ : आरपीएफ जवानों की गुंडागर्दी, रेलवे स्टेशन में युवक को किया लहूलुहान

रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5-6 में हुई आरपीएफ जवानों की गुंडागर्दी के करीब 12 घंटे बीत जाने के बाद भी इस मामले में विधिवत रूप से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि  एएसआई समेत आरपीएसएफ के दो स्टॉफ को सस्पेंड कर दिया गया है.

इस मामले में न तो पीड़ित का मेडिकल कराया गया और न कोई रिपोर्ट दर्ज की गई है. वहीं इस मामले में जीआरपी भी आरपीएफ से अपनी दोस्ती निभा रही है. जीआरपी के अधिकारी बखूबी ये जानते है कि आरपीएफ के पास आईपीसी की कोई भी धारा नहीं है, जिसपर ये मामला दर्ज कर ले. लेकिन बावजूद इसके वो वेंडरों को पहले आरपीएफ से कागजी रिपोर्ट लाने कह रहे है.

हालांकि रायपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट ने किसी भी स्टॉफ को बख्शा नहीं जाएगा और नियमों के मुताबिक ही पूरी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि आरपीएसएफ की टीम पर मंडल स्तर पर किसी भी प्रकार का कंट्रोल नहीं होता है. यही कारण है कि उच्च अधिकारियों को इस मामले की पूरी जानकारी दे दी गई है.

Related Articles

Back to top button