बीच सड़क मे युवक को साधू ने फरसा लेकर दौड़ा दौड़ा मार रहा है देखिए वीडियो
खंडवा | जिले में युवक को काटने के लिए साधु द्वारा फरसा लेकर दौड़ाने का वीडियो वायरल हुआ है। वहीं युवक आगे-आगे जान बचाकर भागता हुआ दिख रहा है। वीडियो खंडवा के रोशनी पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले काली घोड़ी जंगल का बताया जा रहा है। घटाना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामले को लेकर कोरकू आदिवासी समाज सुधार संघ ने अपना विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने अपने समाज के व्यक्ति पर हमला करने वाले साधु पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इसी बीच आरोपी साधु का एक और वीडियो वीडियो सामने आया है। वीडियो में साधु लंबी धारदार तलवारे और अन्य हथियारों की नुमाइश करता हुआ दिख रहा है। खालवा पुलिस ने आरोपी साधु पर धारा 307 के तहत केस दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक खालवा के रोशनी के वन क्षेत्र में युवक चाय की दुकान चलाता है। 2 जुलाई को शाम 4 से 5 के बीच कुछ ही दूरी पर कुटिया बनाकर रहने वाले साधु गिरी महाराज और इस युवक के बीच में हुआ विवाद। विवाद के बाद साधु ने गुस्से में फरसा निकालकर युवक को मारने का प्रयास किया।
वहां पर स्थित ग्रामीणों ने युवक को बचाया। युवक इस घटना से घबरा गया था उसने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। इसके बाद आदिवासी समाज ने थाने का घेराव कर साधु पर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आरोपी साधु के मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं दूसरा वीडियो जिसमें साधु तलवारों और अन्य धारदार हथियारों के साथ दिखाई दे रहा है। उसका भी संज्ञान पुलिस ने लिया है। पुलिस साधु के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है आने वाले समय में पुलिस साधु से पूछताछ कर सकती है साधु अभी जेल में है।