अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मदुर्ग जिलाप्रदेशराज्य-शहर
दुर्ग जिले के पूर्व तहसीलदार पर लगा अनाचार का आरोप, पाँच साल से चल रहा था सरकारी विभाग मे कार्यरत युवती से प्रेम प्रसंग

दुर्ग-भिलाई। जिले नेवई थाना क्षेत्र में एक युवती ने तहसीलदार पर अनाचार का आरोप लगाया है।दरअसल, भिलाई पोस्टिंग के दौरान तहसीलदार का युवती से संपर्क हुआ था। इसके बाद दोनों के बीच पिछले पांच साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि तहसीलदार युवती को शादी का झांसा देकर पांच साल से शारीरिक शोषण करता रहा। अब शादी करने से इनकार कर रहा है। इस पर पीड़िता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती की शिकायत के बाद पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है। बता दें कि वर्तमान में तहसीलदार कोंटा में पदस्थ है। वहीं पीड़िता सरकारी विभाग में ही पदस्थ है।