कवर्धा : नाबालिक युवती से युवक ने शादी के झांसा देकर किया दुष्कर्म,देखिये पूरा मामला

कवर्धा |जिला के बोड़ला थाना क्षेत्र के नाबालिक लड़की घर से बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट प्राप्त होने पर नाबालिक बालिका से संबंधित होने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने पर थाना बोड़ला में गुम इंसान क्रमांक 19/22 एवं अपराध क्रमांक 196/22 धारा 363 जानकारी एकत्र कर अपहृता एवं आरोपी के दिगर राज्य महाराष्ट्र नागर बेलतरोड़ी में होने की जानकारी प्राप्त होने पर थाना बोड़ला से विशेष टीम गठित कर दिगर राज्य रवाना कर आसपास पता कर निवासी नेउरगाँव खुर्द, थाना बोडला के कब्जे से नाबालिक बालिका को बरामद कर दस्तयाब किया गया नाबालिक बालिका से विधिसंगत् पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने और जबरदस्ती मेरे साथ संभोग (बलात्कार) करना बताये जाने पर मामले में आरोपी के विरूध्द धारा- 366, 376(2)छ, भादवि0 4,6 पोस्को एक्ट जोडी गई आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।



