छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर-चाम्पा जिलाजुर्मरायपुर जिला

झाड़ फूंक करने बैगा को युवको ने किया किडनैप, बैगा को उतारा मौत के घाट जानिए क्या है वजह

जांजगीर चांपा: जिले के मुनुंद गांव में 8 जुलाई की शाम बैगाईं काम करने वाले बैगा को बलौदा थाना के बिरगहनी गांव का महिला के झाड़ फूंक करने 8 जुलाई की शाम लेने आया. अपनी बाइक में लेकर गया. हमेशा की तरह बैगा के जाने से परिजनों को बैगाई के बाद वापस आने की उम्मीद थी.

बैगा अपने नाती के साथ सो गई, लेकिन रात 12 बजे कुछ लोग घर को खुलवाने पहुंचे और जैसे ही दरवाजा खुला घर के अंदर घुस गए. रामवती को बंधक बनाकर हाथ बांधा और मुंह में टेप चिपकाया और सो रहे नाती पर पिस्टल तान कर पारस पत्थर के बारे में पूछने लगे.

देखते ही देखते पूजा स्थल और घर के कई स्थानों की खुदाई की. जब पारस पत्थर नहीं मिला तो घर में रखेब 30 हजार रुपए और सोना चांदी के सामान ले गए. घटना के बात रामवती ने कोतवाली थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें पुलिस ने गुम इंसान और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की.

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने बैगा को अपने साथ ले जाने वाले मनबोध यादव की तलाश शुरू की.युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसमें आरोपी ने बैगा का अपहरण करना स्वीकार किया और उसके पास पारस पत्थर होने की सूचना पर पारस पत्थर को पाने के अपने साथियों की मदद से उसके घर की तलाशी करवाई.

पारस पत्थर नहीं मिलने से उसी रात बैगा के साथ छाता पहाड़ में मार पीट करना और जान निकल जाने पर उसे रात में ही 15 किलोमीटर दूर कटरा जंगल में गड्ढा खोद कर दफन करना स्वीकार किया. पुलिस ने एसडीएम से परमिशन लेकर तहसीलदार की उपस्थिति में खुदाई कर लाश बरामद किया है.

पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने की बैगा हत्या अलग स्थान में किया और दूसरे स्थान में दफन किया. इसके अलावा पंतोरा थाना क्षेत्र के डेम के पास बाबू लाल का थैला, जड़ी बूटी और मोबाइल को जला दिया था. आरोपी के निशानदेही पर सभी सबूत जुटाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button