खैरागढ़छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिलाराजनांदगांव जिला

मादक पदार्थ गांजा के परिवहन एवं बिक्री करने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

 दुर्ग | जिले के अतरिया आम रोड पर थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव के द्वारा अपने मोटर सायकल में एक प्लास्टिक के सफेद रंग की बोरी झील्ली से पैक व खाखी रंग के टेप से बंधी हुई अवैध रूप से कब्जे में रखकर मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु परिवहन करने की सूचना पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया |

बाद पुलिस मौके पर दबिश देकर मौके पर घेराबंदी कर जिला राजनांदगांव छ.ग. से 32 पैकेट प्रत्येक में 01 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल 32 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती 1,92,000/-रूपये बिक्री रकम 500/-रू, तथा 02 नग विवो कंपनी का मोबाईल फोन व 01 नग सैमसंग कंपनी का कीपेड मोबाईल एवं उपयोग में लये गये मो0सा0 क्र0 सीजी 08 एन सी 6123 को जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। बाद आरोपियों से कड़ाई से पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने पर थाना खैरागढ मे अपराध क्रमांक 451/22 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपीगणों को माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button