अपना जिलादुर्ग जिला

दुर्ग : शिवनाथ नदी के तेज बहाव मे बहा 14 वर्षीय बालक, हादसे 4 घंटे बाद भी कोई सुराग नही

दुर्ग।जिले के शिवनाथ नदी पर बने महमरा एनीकट में रविवार सुबह 8वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक 14 साल का लड़का डूब गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम और दुर्ग पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चे का पता लगाने गोताखोर नदी में तलाश कर रहे हैं। 4 घंटे बाद भी उसका कोई सुराग नहीं है।

जिले के कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि तुषार साहू पिता भागवत साहू (14 वर्ष) निवासी पंचशील नगर अपने दो दोस्तों के साथ रविवार सुबह 9.30 बजे एनीकट घूमने गया था। अभी धारदार बारिश होने की वजह से शिवनाथ नदी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ था। पानी महमरा एनीकट के ऊपर से बह रहा है। उसके बाद भी वहां से मोटर साइकिल और लोगों का आना जाना हो रहा है। तुषार भी अपने दोस्तों के साथ एनीकट से पैदल उस पार जा रहा था। बाढ़ का पानी देखने के चलते वह एनीकट के किनारे-किनारे चल रहा था। अचानक उसका पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरा। उसके दोस्तों ने काफी शोर मचाया, जब तक आसपास के लोग वहां बचाव के लिए पहुंचते, तुषार गहरे पानी में डूब गया था।दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोग व परिजन

इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम के सभी सदस्य वोट व ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर नदी में उतरे। खबर लिखे जाने तक तुषार की तलाश जारी है, उसका कहीं पता नहीं चला है।

तुषार के चाचा गुरुनाथ साहू ने बताया कि उसकी मां काम पर गई थी। पिता ड्राइवर है। रविवार सुबह वह अपनी मां को खाना पहुंचाने के लिए निकला था। खाना देने के बाद मां से घर जाने की बात कहकर निकला। रास्ते में अपने दो-तीन दोस्तों के साथ शिवनाथ नदी की तरफ निकल गया। मोहल्ले के लड़कों ने बताया कि एनीकट में अचानक पैर फिसलने से तुषार गहरे पानी में डूब गया है।पुलिस द्वारा नदी के पास लगाया गया बैरिकेड।

तुषार के चाचा का कहना है कि एनीकट के ऊपर से पानी चल रहा है। जिला प्रशासन ने वहां बैरिकेड लगाया है। गार्ड भी रखा गया है, जिससे कोई उधर न जाए। तुषार व उसके दोस्त एनीकट तक पहुंच गए, लेकिन उन्हें न तो गार्ड ने और न किसी अन्य रोका नहीं। यदि गार्ड होता और उन्हें रोकता तो ये दुर्घटना नहीं होती।

Related Articles

Back to top button