अन्य ख़बरेंवायरल न्यूज़

“पानी नहीं तो हनीमून नहीं”, जानिए क्या हुई वजह पानी के टैंकर के साथ पहुंचे घराती बाराती

वैसे तोह आपने बहुत सी शादियों में दूल्हा-दुल्हन की अनोखी एंट्री के बारे में देखा और सुना ही होगा,पर वे वीडियो मजाकिया, डांस, गुस्सा या फिर लव स्टोरी से जुड़े होंगे। लेकिन यहां तो किस्सा ही अलग है। दरसल यह मामला महाराष्ट्र के कोल्हापुर का है जहां दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ पानी के टैंकर पर बैठकर बारात निकालते हैं। इस बारात में बैंड-बाजा और बाराती सबकुछ अन्य बारातों की तरह ही था। बस बदला हुआ कुछ था तो वह था कार की जगह पानी का टैंकर।

असल में दूल्हा और दुल्हन ऐसा किसी पब्लिशिटी के लिए नहीं कर रहे थे बल्कि उनका इरादा क्षेत्र में पानी की किल्लत को लेकर प्रशासन और लोगों का ध्यान आकर्षित करना था।

आपको बता दें कि बीते मंगलवार यानी 5 जुलाई को एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले विशाल कोलेकर और अपर्णा की शादी हुई। दूल्हे विशाल कोलेकर और दुल्हन अपर्णा सालूंखे ने बारात पानी के टैंकर से निकालने का अनोखा तरीका आपसी सहमति से अपनाया।

उन्होंने टैंकर पर एक बैनर भी लगा रखा था कि जब तक खासबाग इलाके में पानी की किल्लत दूर नहीं हो जाती, तब तक वे हनीमून पर नहीं जाएंगे। अब इस बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

दुल्हे ने बताया कि ‘‘हमारे यहां प्रिंस क्लब नामक एक सामाजिक समूह है जिसके माध्यम से हम मंगलवार पेठ के कुछ क्षेत्रों में अनियमित जलापूर्ति के बारे में प्रशासन को अवगत कराते रहे हैं। लेकिन, हमारी तमाम दलीलों के बावजूद इस मुद्दे का समाधान नहीं किया गया है।’’

Related Articles

Back to top button