तरेगांव थाना परिसर में कबीरधाम पुलिस व ग्राम खेल समिति के संयुक्त तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कवर्धा। जिले के सभी थानों में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तारतम्य में थाना तरेगांव परिसर में 01 से 3 दिसंबर 2022 तक थाना स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस विभाग द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राम खेल समिति के 64 गांव के टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। आयोजन में महिला टीम भी भाग लिया। प्रदर्शन के आधार पर पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर बाटीपथरा टीम, द्वितीय स्थान पर एकलव्य विद्यालय तरेगांव जंगल रहा। वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर तरेगांव, दूसरा स्थान पर कुकरापानी रहा। विजेता टीम के खिलाड़ियों को कबीरधाम पुलिस अधीक्षक द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को भी नगद ईनाम से सम्मानित किया।
थाना प्रभारी तरेगाव जंगल युवराज साहू के द्वारा अभार व्यक्त कर सभी टीमों को शुभकमनाएं दिये और अधिक संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों को किसी भी प्रकार के समस्या होने पर तत्काल थाना आकर या दुरभाष के माध्यम से सुचित करने कहा गया। समापन पर आदिवासी समाज के अध्यक्ष (खड़ोदा केंद्र) एवं लघु वनोपज के अध्यक्ष दुखीराम धुर्वे, ग्राम खेल समिति के अध्यक्ष थानु धुर्वे, कंपनी कमांडर नेताम, थाना प्रभारी युवराज साहू, सरपंच ग्राम पंचायत पीपरखूंटा, सरपंच ग्राम पंचायत कुकुरापानी मोती बैगा, सरपंच ग्राम पंचायत दलदली हीरामनी ग्वाला, ग्राम पंचायत भरतपुर, सरपंच ग्राम पंचायत बाटीपथरा, सरपंच तरेगांव, सरपंच लब्दा, सरपंच बोदा-03, सरपंच दुर्जनपुर एवं आसपास के आए ग्राम खेल समिति के सदस्य व खिलाड़ी उपस्थित थे