अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

यात्री ने ट्रेन में भूलवश छोड़ा बैग, रेलवे सुरक्षा बल ने सही सलामत बैग को किया सुपुर्द।

तहलका न्यूज दुर्ग// अमरकंटक एक्सप्रेस में कोच एस सी 3 बर्थ नंबर 40 के यात्री द्वारा भूल वश बैग छूट जाने की सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भिलाई ने यात्री के बैग को भिलाई पावर हाउस स्टेशन उतरकर सुरक्षित रखा। इसके बाद यात्री द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर सूचित किया गया। पीड़ित यात्री हिमेश सतीश भंडारी निवासी बोरीवली गोरेगांव थाना मुंबई ने उक्त बैंक को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षित प्राप्त किया। जानकारी के मुताबिक भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में हिमेश भंडारी कटनी से रायपुर तक की यात्रा कर रहा था। रायपुर स्टेशन आने पर उसने अपने काले रंग के बिट्टू बैग को ट्रेन में ही भूल वश छोड़ दिया था। इसके बाद यात्री ने 139 में शिकायत दर्ज कराई और पीड़ित यात्री ने बताया कि उक्त बैग में टिफिन, मोबाइल चार्जर, हाथ घड़ी, एयरफोन तथा नगदी रकम 28,000 रुपए रखे हुए हैं। पुलिस ने उक्त पिट्ठू बैग को पावर हाउस में उतरकर यात्री के सुपुर्द किया।

Related Articles

Back to top button