छत्तीसगढ़ स्पेशल

आर या पार कटोरा या कार, कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी मे मचा बवाल बेरोजगारी के डंडे के डर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संविदाकर्मी

रायपुर। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को बवाल हो गया। संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों ने कुलपति दफ्तर के बाहर धरना दे दिया। इन सभी के अचानक यहां बैठकर नारेबाजी करने की वजह यह है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन बहुत जल्द उन्हें काम से निकालने जा रहा है।जिस लेकर सभी संविदा कर्मियों मे अफरा तफरी मची हुई है। प्रदर्शनकारी कर्मचारी।

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा के खिलाफ नारेबाजी भी की। कर्मचारियों का कहना है कि, कुलपति बलदेव भाई शर्मा स्थानीय लोगों को काम से निकालने की फिराक में हैं। जबकि छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को प्राथमिकता देने की बात कही जाती है।

कर्मचारियों का दावा है कि उन्हें कई महीनों से वेतन भी नहीं दिया जा रहा है साथ ही काम छोड़ने पर मजबूर किया जा रहा है।कुलपति यहां प्लेसमेंट और ठेका प्रथा लागू करने जा रहे है। हम छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को नौकरी से निकालना चाहते है। ऐसे में हम सभी दैवेभो कर्मचारी कहां जाएंगे, क्या काम करेंगे। हम यहां कुल 25 कर्मचारी काम कर रहे, इसी से हमारा घर चलता है। हम कुलपति से बात करने के लिए यहां बैठे है। अब यह आर-पार की लड़ाई है, जब तक कुलपति से बातें नहीं होती तब-तक हम बैठे रहेंगे।

Related Articles

Back to top button