कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
जय जय माँ भारतीय गैस सर्विस गैस चुल्हा का 1986 से घर पहुंच सेवा

कवर्धा। कबीरधाम जिला में लगातार लम्बे समय से घर पहुंच सर्विस देने वाले राजू सोनी निवासी कबीरपारा द्वारा होम सर्विस सेवा भाव से निरन्तर जारी है जिनकी पंजीयन छ.ग. शासन कलेक्टर कार्यालय श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत नं. 572109186 किया गया है।
रिपेयरिंग वर्क इमरजेंसी व अर्जेन्ट फास्ट-घर पहुँच सेवा
एण्ड इलेक्ट्रिक बोर्ड, पंखा, मिक्सी, लाईट रिपेयर्स व सभी बिजली समान सन् 1986 से लेकर आज तक सेवा में लगा डायरेक्टर व मैकेनिक – (मिस्त्री) राजू सोनी कवर्धा ने अपना मो. नं. नोट सांझा किया 9301519211 व संपर्क करेंऔर फर्जी + नये लोगों से अनजान व बाहरी लोगों से सतर्क रहें गारंटी कार्य कराने की बात बताई।