Uncategorized
स्वामी शारदानंद सरस्वती महाराज की श्रद्धांजलि समारोह एवं भण्डारा में सादर आमंत्रित

श्री स्वामी शारदानन्द सरस्वती जी महाराज दिनांक 6/11/ 22 को रात्रि 10 बजे ब्रह्मलीन हो गये हैं श्रद्धांजलि अर्पण, समर्पण में पहुंचे जहां शान्ति भोज रखा गया है
दिनांक 20 जनवरी 2023
हम सबके जीवनधन परमपूज्य परमश्रद्धेय प्रातःस्मरणीय सद्गुरुदेव भगवान के पावन श्रीचरणों में श्रद्धांजलि अर्पण, समर्पण एवं भण्डारा प्रसाद पाने हेतु आप सभी स्वजन इष्टमित्रों सहित सादर आमन्त्रित हैं। मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक (म.प्र.)
प्रातः 8.00 बजे से सुन्दरकाण्ड पाठ पूर्वान्ह 10.00 बजे से श्रद्धांजलि समर्पण मध्यान्ह 12.00 बजे से भण्डारा प्रसाद
निवेदक
मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक (म.प्र.)