युवती से छेड़छाड़ करने और युवक पर चाकू से वार वाले आरोपी अब पीसेंगे जेल की चक्की
युवती से छेड़छाड़ करने और युवक पर चाकू से वार वाले आरोपी अब पीसेंगे जेल की चक्की

तहलका न्यूज़ दुर्ग// रात के समय आपस मे बात कर रहे युवक-युवती को जबरन परेशान कर छेड़छाड़ करने व युवक पर चाकू से वार करने वाले आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर मामले की पूछताछ कर रहा है। यह घटना रसमड़ा ब्रिज के पास की है जहां कार सवार युवक-युवती से तीन आरोपियों ने मारपीट करने के बाद युवक पर चाकू से वार कर दिया। घायल युवक को रायपुर क्राइम ब्रांच टीम की मदद से भिलाई स्थित पल्स हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती किया गया है। मौके पर पहुंची रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को पकड़कर अंजोरा पुलिस के हवाले किया।अंजोरा चौकी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक अंजोरा चौकी अंतर्गत रसमड़ा ब्रिज के पास कार सवार युवक-युवती सोमवार की रात लगभग 9:30 बजे बात करते खड़े हुए थे। उसी समय बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और लड़की को छेड़ने की कोशिश की। युवक ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट करते हुए युवक के गले पर चाकू से वार कर दिया। जानकारी के मुताबिक सोमवार रात करीब 9.30 बजे रिसाली निवासी पवन कसेर (24 वर्ष) एक युवती के साथ राजनांदगांव की ओर से घर लौट रहा था। रसमड़ा ब्रिज के पास किसी काम से कार रोकी। दोनों आपस में बात कर रहे थे। उसी समय बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे। युवती के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। पवन ने उसका विरोध किया तो बदमाश युवकों ने मारपीट कर उस पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह घायल होकर गिर गया। युवती अपनी जान बचाकर किसी तरह सड़क पर भागी। उसी दौरान उस रास्ते से रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम गुजर रही थी। युवती ने हाथ दिया तो गाड़ी को रोक कर उसकी परेशानी को समझा और तुरंत उसके साथ कार के पास पहुंचे। टीम घटनास्थल पर मौजूद तीनों आरोपियों भावेश राव, आकाश निर्मलकर पिता शिव निर्मलकर, दीपक यादव पिता लक्ष्मण यादव को पकड़ लिया और युवक को उपचार के लिए भिलाई पल्स अस्पताल पहुंचाया जहां उसे भर्ती किया गया है।