जिलेवार ख़बरेंजुर्म

बेबस महिला ने कलेक्टर से कलेक्टर से मांगी सपरिवार आत्मदाह की अनुमति, सीएम के भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम मे भी नही मिला न्याय

सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर तहसील के अंतर्गत निवासी एक विवश महिला ने दबंगों के आतंक से परेशान होकर कलक्टर से सपरिवार आत्मदाह करने की अनुमति मांगी है। महिला का कहना कि उसकी करीब एक एकड़ जमीन पर दबंगों (Bullies) द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी शिकायत उसने तहसील से लेकर कलक्टोरेट तक की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। सीएम के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भी आवेदन दिया लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है।

सूचना के मुताबिक, ग्राम अमनदोन निवासी रेहाना खातुन पति अनवर की आधिपत्य की भूमि 0.39 हेक्टेयर ग्राम मानी में स्थित है। इस भूमि पर ग्राम मानी के ही 4 लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। आवेदिका द्वारा पूर्व में भूमि का सीमांकन भी कराया गया था।इसके बावजूद भी अनावेदकों द्वारा जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। तहसील से कलेक्टोरेट तक गुहार लगाने के बावजूद उसे न्याय नहीं मिला।

सीएम से भी नही मिली कोई मदद

इसके बाद महिला ने सीएम के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में भी आवेदन दिया गया था। इस पर सीएम भूपेश बघेल द्वारा 15 दिन में आवेदन के निराकरण का भरोसा दिया गया था। लेकिन आज तक राजस्व अधिकारी द्वारा कोई पहल नहीं की गई।

कलेक्टर को दिया सपरिवार आत्मदाह का आवेदन

तहसील, कलक्टोरेट और अंत में सीएम के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भी कोई सुनवाई नहीं होने पर न्याय के लिए भटक रही महिला ने अब कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया। उसने शासन द्वारा उक्त भूमि से अनावेदकों को बेदखल करने की मांग की है। बेदखल नहीं किए जाने की स्थिति में उसने सपरिवार आत्मदाह (Self Immolation) करने की अनुमति मांगी है।

Related Articles

Back to top button