अपना जिला
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
दुर्ग। पाटन भारतीय जनता पार्टी के मध्य पाटन मण्डल के पाटन शक्ति केंद्र में जनसंघ के संस्थापक श्रध्देय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जन्म जयंती पर उनके तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले,मध्य कोषाध्यक्ष होरीलाल देवांगन,भाजयुमो जिला मंत्री केवल देवांगन,भाजयुमो मध्य महामंत्री सागर सोनी,केशव बंछोर,शक्ति केंद्र संयोजक सरजू मरकाम,राधे यादव,मिलन देवांगन,यशवंत सेन,राजेश साहू,शिवा भाले व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।