पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री, चित्रकोट वाटरफाल पर ने लगाए ठुमके विडियो हुआ वायरल
बस्तर। छत्तीसगढ़ पहुंची बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री को चित्रकोट वाटरफॉल की खूबसूरती ने मोह लिया है। उन्होंने चित्रकोट वाटरफॉल के तट पर जमकर ठुमके लगाए हैं।जिसका एक वीडियो सामने आई है। जिसमें वे ‘हंसी ये नजारा है’ सॉन्ग में थिरक रहीं हैं। उनके साथ मौजूद लोगों ने उनकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
भाग्यश्री ने कहा कि, मुझे चित्रकोट वाटरफॉल का शानदार व्यू भा गया। चित्रकोट का लोकेशन ब्यूटीफुल है। ठंडी हवाओं और खूबसूरत नजारे ने पैर थिरकाने मजबूर कर दिया। यह नजारा उन दिनों को याद दिला दिया जब ऐसी ही खूबसूरत जगहों पर मूवी की शूटिंग करती थीं। उन्होंने कहा कि, वाकई बस्तर एक खूबसूरत जगह है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता ने मन मोह लिया है।
चित्रकोट में शूटिंग की सरकार करें व्यवस्था
भाग्यश्री ने कहा कि, जब मैं चित्रकोट वाटरफॉल देखने के लिए गईं तो दूर से ही कल-कल की आवाज ने मुझे मोह लिया। प्राकृतिक खूबसूरती के बीच स्थित यह फॉल बहुत बड़ा है। यहां फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए, और शूटिंग के लिए जगह को प्रमोट करने के साथ व्यवस्था करवानी चाहिए। जब बॉलीवुड यहां आएगा तो लोगों को भी रोजगार मिलेगा। शूटिंग शुरू होने से फ्लाइट शुरू होगी, होटल खुलेंगे, छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों को भी रोजगार मिलेगा।