छत्तीसगढ़ स्पेशल
नहीं चलेगी निजी स्कूलो की मनमानी, जबरन ड्रेस और किताबों की खरीदवाने पर होगी कार्रवाई
RTI के बच्चो अगर जबरन ड्रेस और किताबों की खरीदवाने पर होगी कार्रवाई
इस आशय का एक पत्र सभी जिलों को लिखकर मॉनिटरिंग करने के लिए DEO को निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि कुछ निजी स्कूलों की इस मनमानी के कारण 8 से 10 हजार का पालकों को आर्थिक भार आ रहा था।