छत्तीसगढ़ स्पेशल

“भाजपा का राष्ट्रवाद या आतंकवाद” : राजधानी मे युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, घड़ी चौक पर लगाया पोस्टर

रायपुर। राजधानी मे युवा कांग्रेस ने उदयपुर घटना के मुख्य आरोपियों का भाजपा के साथ कनेक्शन का आरोप लगाया है। मामले को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव लोकेश वशिष्ठ के नेतृत्व में आज भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर के बाहर और घड़ी चौक पर पोस्टर लगाकर इसका विरोध किया गया।युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इसके साथ ही कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग भी की गई है। कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है।

BJP अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सादिक खान ने उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल के हुई निर्मम हत्या के हत्यारे रियाज की कुछ स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ एक तस्वीर सामने आने के बाद शनिवार को कहा कि तस्वीर इस बात का सबूत नहीं है कि आरोपी भाजपा का सदस्य है।

राजस्थान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सादिक खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “कोई भी व्यक्ति किसी नेता के साथ तस्वीर ले सकता है। इसका मतलब यह नहीं है कि वह भाजपा का सदस्य है।” उन्होंने कहा कि आरोपी पार्टी के किसी कार्यक्रम में गया होगा और स्थानीय नेताओं के साथ तस्वीरें ली होंगी। सादिक ने कहा, “चूंकि फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर नेताओं या मशहूर हस्तियों के साथ तस्वीरें अपलोड करना एक सामान्य चलन है, तो हो सकता है कि उसने इसलिए तस्वीर अपलोड की हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आरोपी भाजपा का सदस्य है।”

Related Articles

Back to top button