सृष्टि फिल्म प्रोडक्शन में लगातार सॉर्ट फ़िल्म व गाने आप सब के बीच आते रहे है, जिसके संस्थापक…

बलौदा बाजार| हाल ही में अग्नि नवरत्न ने कई सारे शॉर्ट फिल्म एवं एल्बम नई तरह से छत्तीसगढ़ी दर्शकों के मनोरंजन के लिए परोसा है, जो सृष्टि फिल्म प्रोडक्शन में आपको देखने को मिल जायेगा। अभी उनके हाल ही में आने वाले है, पड़ोसी के गोठ जो अलग अलग पार्ट और आपके आस पास की कहानियों को पिरो कर दिखाया जाएगा और कई सारे विधाओं पर काम कर रहे है, एवं कुछ न कुछ नया करते नजर आयेंगे, साथ ही साथ अब क्राइम सस्पेन्स थ्रिलर कहानी एपिसोड के द्वारा सावधान छत्तीसगढ़ नाम से आएंगे। जिसे छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न स्थानों पर फिल्माया जाएगा|
अभी तक हिंदी में क्राइम संबंधित सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल दस्तक जैसी कहानिया देखा गया है, लेकिन अब छत्तीसगढ़ी बोली में भी सृष्टि फिल्म प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल पर बहुत जल्द देखा जाएगा। जिसमें नया व पुराने कलाकारों को शामिल किया जाएगा जैसे नरेश साहू ,श्याम पटेल, सोना कुमार, लता राही व साथी हैं, जो कलाकार के अलावा प्रोडक्शन सहयोगी होंगे| नया कलाकार 7898086812 पर सम्पर्क कर सकते है। स्टोरी, स्क्रीनप्ले, निर्देशक अग्नि नवरत्न का होगा, कैमरा एडिटिंग व कलर सृष्टि फ़िल्म प्रोडक्शन अग्नि नवरत्न के द्वारा किया जवेगा, प्रोड्यूसर सृष्टि फ़िल्म प्रोडक्शन व टीम होंगे। मीडिया पार्टनर सावधान छत्तीसगढ़, सी जी नरेश प्राइम 18 न्यूज़ होंगे।