दुर्ग जिले मे कांग्रेसी नेता के चमचो ने की युवक की बैट और रॉड से पिटाई, प्रशासन भी नही दे रही है साथ

दुर्ग।जिले के वैशालीनगर थाना क्षेत्र में बीती रात ऑनलाइन सट्टा के लेनदेन को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। जिसमे प्रकाश साव पर प्राण घातक हमला कर दिया। घायल युवक को सुपेला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसे 12 टांके लगाने पड़े। वैशाली नगर टीआई वीरेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि उनके पास दोनों पक्षों की शिकायत आई है। दोनों के खिलाफ काउंटर अपराध दर्ज किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, सुपेला इलाके के रहने वाले पीड़ित प्रकाश साव ने आरोप लगाया है कि उसके साथ ईश्वर साव, भोला साव व उसके साथियों ने उसे घर जाते वक़्त बीच रास्ते में रोककर उसके साथ गाली गलौजकर बैट और रॉड से उसकी पिटाई की। मारपीट में प्रकाश को 12 टांके लगे और चेहरे व शरीर में भी चोट के कई निशान हैं।साथ पीड़ित ने यहा भी बतया कि आरोपी पक्ष पर कांग्रेसी नेता का हाथ है। जिसके चलते पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही है। उसके ऊपर प्राण घातक हमला करने के बाद भी पुलिस उसकी एफआईआर तक नहीं दर्ज कर रही है। आरोप यह भी लग रहे हैं कि यह मारपीट ऑनलाइन सट्टा के लेन देन को लेकर हुई है।