अपना जिलाजुर्मदुर्ग जिला

छत्तीसगढ़ : युवक को मिली जान से मारने की धमकी,सोशल मीडिया में नूपुर शर्मा के बयान का किया था समर्थन,धमकी देने वाले बंटी बबली पुलिस ने शिकंजे में।

दुर्ग जिला भिलाई कुम्हारी थाना क्षेत्र का मामला

दुर्ग / उदयपुर में नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले की हत्या का मामला अभी पूरे देश में गरम है। इधर, छत्तीसगढ़ में भी नुपूर शर्मा के पक्ष में पोस्ट करने वाले एक युवक को धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में कल एफआईआर दर्ज की गई थी । पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है, वहीं पोस्ट लिखने वाले युवक को पुलिस ने सुरक्षा भी दी है।
दुर्ग जिले में 22 वर्षीय एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की
थी कि उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है क्योंकि
उसने पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद के
खिलाफ टिप्पणी के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट
साझा किया था। पुलिस ने शुक्रवार को इस संबंध में प्राथमि की दर्ज की थी।पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार धमकी देने वालों की जांच कर रही है। शिकायत के मुताबिक 12 जून को नुपूर शर्मा के समर्थन में एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की, जिसके बाद से दो व्यक्तियों की तरफ से उन्हें धमकी दी जाने लगी। यही नहीं रायपुर में जहां वो युवक काम करता था, उस दफ्तर में भी पहुंचकर उसे जान से मारने की धमकी दी गई, जिसके बाद उसने दफ्तर जाना ही बंद कर दिया। इस मामले दुर्ग के SP अभिषेक पल्लव से बात की तो उन्होंने कहा कि इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, इस मामले में अभी तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। शिकायतकर्ता को पर्याप्त सुरक्षा दी गई है।

Related Articles

Back to top button