अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल

हाई लेवल ड्रग्स डिस्पोजल समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों की उपस्थिति में थाना भिलाई भट्टी जिला दुर्ग भिलाई इस्पात संयंत्र के भस्मीकरण उपकरण में मादक पदार्थ गांजा चरस को जलाकर किया गया भस्म।

प्रकरण चरस के मामले में जप्तशुदा 560 ग्राम मादक पदार्थ चरस कीमती 3 लाख रूपये किया गया था, जप्त।

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग  बी.एन. मीणा एवं उप. पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांँव राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा पूर्व में जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु उचित कार्यवाही करने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। अवैध मादक पदार्थो के नष्टीकरण कार्यवाही करने आदेश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा जिला के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार जिला कबीरधाम के थाना चौकी में दर्ज प्रकरणों से जप्त मादक पदार्थ गांजा चरस वर्ष 2016 से वर्ष 2022 की अवधि के 108 मामले अवैध मादक पदार्थ गाँजा के एवं 01 मामला अवैध मादक पदार्थ चरस का कुल-109 प्रकरणों से जप्त अवैध मादक पदार्थ गांजा चरस नारकोटिक माल खाना कबीरधाम में सील बंद भवन में जप्त कर रखा गया तथा मामले में संलिप्त आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया था।

 

मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु रेंज स्तर पर किया गया है, ड्रग्स डिस्पोजल समिति का गठन जिसके अध्यक्ष दुर्ग रेंज दुर्ग पुलिस महानिरीक्षक बी. एन. मीणा एवं सदस्य पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के उच्च स्तरीय प्रक्रिया के पश्चात जप्तशुदा मादक पदार्थो के नष्टीकरण से संबंधित आवश्यक उचित वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर उपरोक्त मादक पदार्थो को पूर्णतः नष्ट करने भिलाई इस्पात संयंत्र के भस्मीकरण उपकरण में जलाये जाने दस्तावेजी कार्यवाही पूर्ण किया गया।

दिनांक- 03.10.2022 को जिला कबीरधाम में जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा को नारकोटिक मालखाना से विधिसंगत् जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य  जगदीश उइके पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के कुशल नेतृत्व में कबीरधाम पुलिस के 40 अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा कड़ी निगरानी में सुरक्षार्थ भिलाई इस्पात संयंत्र ले जाया गया। जहां रेंज स्तरीय औषधी व्ययन समिति के अध्यक्ष पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग, एवं समिति के सदस्य पुलिस अधीक्षक कबीरधाम तथा पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग व पर्यावरण संरक्षण मण्डल भिलाई के क्षेत्रीय अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में संपूर्ण जप्तशुदा मादक पदार्थो को भिलाई स्टील प्लांट के भस्मीकरण उपकरण में जलाकर पूर्णतः भस्म नष्टीकरण किया गया।

Related Articles

Back to top button