अपना जिलागरियाबंद जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर

इतिहास मे पहली बार होगी जग्गनाथ की ऐसी रथयात्रा, विश्व रिकार्ड विजेता कृष्णकुमार सैनी पैदल तय करेंगे 10 दिन मे 600 किमी की दूरी

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के नवापारा निवासी कृष्णकुमार सैनी 600 किमी की दूरी 10 दिन में पैदल चलकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले हैं. वे रायपुर के चंदखुरी से ओडिशा के जगन्नाथपुरी की 600 KM की दूरी 10 दिन में तय करेंगे. उन्होंने आज दोपहर 2 बजे माता कौशल्या मंदिर से अपनी पदयात्रा शुरू की, जो 11 जुलाई को दोपहर श्रीजगन्नाथ धाम पहुंचकर सम्पन्न होगी.आपको बता दे की कृष्णकुमार सैनी राजिम से डोंगरगढ़ 140 किमी का सफर साढ़े 26 घंटे में पैदल तय कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके हैं।

उन्होंने अपने दूसरे रिकॉर्ड के लिए आज चंदखुरी के माता कौशल्या मंदिर से अपनी पदयात्रा शुरू की. इससे पहले उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर माता का आशिर्वाद लिया और प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की. यात्रा शुभारम्भ करवाने पहुंचे अतिथि हाउसिंग बोर्ड के डायरेक्टर विनोद तिवारी, राजीम के पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय,चंदखुरी नगर पालिका अध्यक्ष रविशंकर निषाद ,पूर्व पीसीसी मेम्बर नीरज ठाकुर ने सयुंक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सैनी को पदयात्रा के लिए रवाना किया.

अतिथियों ने सैनी के इस साहस की प्रशंशा करते हुए उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया,अतिथियों ने कहा कि यह केवल एक पदयात्रा नहीं, बल्की एक संकल्प है, जो यूवाओ को सदमार्ग प्रशश्त करेगा. सैनी के इस 600 किमी की यात्रा को सफलता पूर्वक पूर्ण करने समस्त अतिथियों ने शुभकानाएं दिया है.

इस अवसर पर नवापारा और राजिम सहित बड़ी संख्या में चंदखुरी के गणमान्य नागरिक शुभकामनाएं देने एकत्र हुए थे. सभी ने उनकी यात्रा सफल होने की कामना करते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 10 दिन में 600 किमी की यात्रा- सैनी ने बताया कि इस बार उनकी पदयात्रा 10 दिन की होगी.

Related Articles

Back to top button